In view of the increasing havoc, doctors are asking people to increase their immunity. It is believed that people with weak immunity are taking more of this virus. After which, not only ordinary people but also celebrities are trying different kinds of home remedies at home to increase immunity and keep themselves away from this infection.
बढ़ते कहर को देखते हुए डॉक्टर्स लोगों से अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ज्यादा ले रहा है। जिसके बाद इम्यूनिटी बढ़ाने और खुद को इस संक्रमण से दूर रखने के लिए न सिर्फ आम व्यक्ति बल्कि सेलिब्रिटीज भी घर पर तरह-तरह के देसी नुस्खे आजमा रहे हैं।
#Immunity #StrongImmunity #Virus